सैनिकों की तरह दिन-रात काम करते हैं कोयला मजदूर : जीएम

कोयला मजदूर देश के ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सैनिक की तरह सालों भर कार्य करते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2025 5:30 PM

प्रतिनिधि, डकरा. कोयला मजदूर देश के ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सैनिक की तरह सालों भर कार्य करते हैं. हम सभी सुरक्षा को सर्वोपरि मानकर अपना काम करते रहें. इससे देश तेजी से विकास करेगा. उक्त बातें एनके एरिया के जीएम ऑपरेशन सह चूरी पीओ अनुज कुमार ने महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित मजदूर दिवस कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि किसी भी देश व समाज के निर्माण में श्रमिकों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है. इन्हीं श्रमवीरों की बदौलत देश की अर्थव्यवस्था टिकी है. कार्यक्रम में रोहिणी पीओ राजेंद्र प्रसाद, श्रमिक नेता सुनील सिंह, कृष्णा चौहान आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन रानी चौबे एवं धन्यवाद ज्ञापन सीएस आर अधिकारी निखिल अखौरी ने किया. इस मौके पर एरिया के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

21 कामगारों को मिला सम्मान :

एनके एरिया के विभिन्न परियोजनाओं के कुल 21 कामगारों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. सम्मान पानेवाले कामगारों में कंचन महतो, फिरोज अंसारी, जीतू मुंडा, दीपक गंझू, रामचरण सतनामी, बिलियम उरांव, बिरसा महतो, मनोज गंझू, मनोज कुमार विश्वकर्मा, सुरेन्द्र मुंडा, बुनिया उरांव, चलितर भुइंया, गणेश मोदी, योगेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, उमेश प्रसाद, दिनेश्वर सिंह, लोकनाथ महतो, उपेंद्र सिंह, सूरज कुमार, गुज्जर महतो आदि शामिल हैं.

02 डकरा 02, सम्मानित होनेवाले मजदूर.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है