सीएम का काफिला रोकने की काेशिश के मामले में 50 से अधिक हिरासत में, ये बात कह कर लोगों को किया गया था जमा

cm hemant convoy attack latest update : भैरो सिंह को मुख्य साजिशकर्ता बना कर की गयी है प्राथमिकी, फरार

By Prabhat Khabar | January 6, 2021 12:33 PM

jharkhand news, ranchi news, cm hemant convoy attack latest update रांची : सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश के मामले में मंगलवार को दिन भर रांची पुलिस परेशान रही़ सोमवार की देर रात से ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है़ राजधानी के सभी थाना की पुलिस दिन भर आरोपियों की तलाश में लगी रही़ किशोरगंज में सोमवार को घटना के लेकर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ प्राथमिकी में भैरो सिंह को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया़

मोनू सिंह, अमृत रमण, निशांत यादव सहित 65 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इस मामले में विभिन्न थाना क्षेत्र के 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है़ इधर इस संबंध में सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने कहा कि हिरासत में लिये गये लोगों की जांच की जा रही है, जांच में जिनकी संलिप्तता नहीं आयेगी, उन्हें छोड़ दिया जायेगा़ लेकिन नाम नहीं होने पर यदि किसी की संलिप्तता पायी जाती है, तो उसे बाद में भी पकड़ा जा सकता है.

कोतवाली थाना में सिटी एसपी, तीन डीएसपी व थानेदार फुटेज की जांच करते रहे : सिटी एसपी सौरभ, सिटी डीएसपी अमित सिंह, साइबर डीएसपी यशोधरा, एएसपी कोतवाली, सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार दिन भर कोतवाली थाना में सीसीटीवी फुटेज की जांच करते रहे़ इस दौरान कोतवाली, नामकुम, चुटिया पुलिस कई आरोपियों को लेकर थाना पहुंची़ उनमें कुछ लोगों से कमरे में बुला कर वरीय अधिकारियों ने पूछताछ भी की़

कंबल वितरण व राम मंदिर निर्माण में सहयोग की बात कह कर लोगों को किशोरगंज बुलाया गया था : सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि भैरो सिंह व अन्य ने कंबल वितरण व राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की बात बात कह कर लोगों को जुटाया गया था़ विभिन्न जगहाें पर कंबल लेने के लिए लोग जमा हुए थे़ उसी दौरान सीएम के कारकेड को रोकने की कोशिश की योजना बनी और सभी लोग किशोरगंज चौक पर आ गये और घटना को अंजाम दिया़

गिरफ्तारी के विराेध में थाना का घेराव :

निशांत यादव की गिरफ्तारी हुई है़ वह कोचिंग का संचालक है और हिंदू जागरण मंच का महानगर का महामंत्री है़ उसकी गिरफ्तारी के विरोध में कोचिंग के छात्रों ने सुखदेवनगर थाना का घेराव किया़ छात्रों का कहना कि घटना के समय निशांत यादव उन्हें पढ़ा रहे थे़ इधर इस संबंध में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि शाहदेव ने कहा कि सोमवार शाम से छह बजे के बीच निशांत यादव अपने छात्रों को पढ़ा रहे थे, उनके पास उसके पढ़ाने का फुटेज भी है़ इधर इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि संलिप्तता की जांच की जा रही है.इसके बावजूद लोग हंगामा करते रहे.

सीएम के काफिले पर हमला करनेवालों को आयरन हैंड से कुचलेंगे : डीजीपी

रांची. जैप वन ग्राउंड में मंगलवार को स्थापना दिवस पर डीजीपी एमवी राव ने कहा कि सीएम के कारकेड पर हमला करनेवालों को आयरन हैंड से कुचला जायेगा़ लोगाें ने कानून तोड़ा है, हमलोग उनका हाथ-पैर तोड़ देंगे़ हमला का प्रयास पूर्ण रूप से साजिश है़ षड्यंत्र, साजिश व गुंडागर्दी करनेवालों को कानून की ताकत का पता नही़ं गुंडागर्दी करनेवालों से कठोरता से पेश आयेंगे़ उन्होंने कहा कि घटना गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है़

असामाजिक तत्वों ने गोंदा इंस्पेक्टर नवल किशोर प्रसाद को लगभग जान से मार दिया था़ पुलिस पर हमला करनेवालों पर पुलिस सख्ती से निबटेगी़ कानून को हाथ का खिलौना समझने वालों से पुलिस इस तरह पेश आयेगी कि वह जिंदगी भर याद रखेंगे़ साजिश करनेवालों को पुलिस कड़ी से कड़ी सजा दिलायेगी़ उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज देख कर कई आरोपियों की पहचान कर ली गयी है़ गुंडागर्दी करनेवालों को नहीं छोड़ा जायेगा़

काफिले को रोकने के प्रयास के बाद बढ़ायी गयी राजधानी में सुरक्षा

रांची . किशोरगंज चौक में मुख्यमंत्री के कारकेड को सोमवार की शाम रोकने का प्रयास की घटना के बाद मंगलवार से राजधानी की सुरक्षा रांची पुलिस ने बढ़ा दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री के कांके रोड स्थित आवास से प्रोजेक्ट भवन जाने के दौरान कारकेड की रूट लाइनिंग में सुरक्षा में अतिरिक्त जवान तैनात थे. कारकेड के गुजरने से पहले जवान और पुलिस पदाधिकारी सड़क के दोनों ओर चेकिंग और गश्ती पर थे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री के स्कॉट में रांची पुलिस की ओर से अतिरिक्त गाड़ियां भी लगायी गयी थीं, ताकि कोई बाधा नहीं उत्पन्न हो. इसके साथ ही ओरमांझी में युवती की हत्या के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन के देखते हुए विधि- व्यवस्था की दूसरी समस्या किसी दूसरे इलाके में नहीं हो इसके लिए भी सभी थाना क्षेत्रों में 250 से अधिक जवान तैनात किये गये हैं. दूसरे थाना क्षेत्राें में भी वाहनों की जांच की गयी.

नामकुम से छह गिरफ्तार, एक कोरोना पॉजिटिव

नामकुम. किशोरगंज में उत्पाद मचाने के मामले में नामकुम पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. नामकुम थाना में रखकर सब से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस उनका नाम बताने से इंकार कर रही है. गिरफ्तार लोगों का मेडिकल कराया गया, जिसमें एक कोरोना संक्रमित पाया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version