रांची में 27 अप्रैल को चौकीदार भर्ती परीक्षा, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Chowkidar Recruitment : रांची में 27 अप्रैल 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिला भर में कुल 14 अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटपर जाकर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Dipali Kumari | April 17, 2025 5:41 PM

Chowkidar Recruitment : चौकीदार के पद पर सीधे भर्ती के लिए रांची में 27 अप्रैल 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिला भर में कुल 14 अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जिला जनसंपर्क कार्यालय, रांची की और से परीक्षा के संबंध में जानकारी साझा की गयी है.

कुल 6564 परीक्षार्थी होंगे शामिल

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटपर जाकर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 6564 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र पर फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की सख्त मनाही है. इसके अलावा परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को दंडित किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Ration Card E-KYC : अंतिम तिथि आ गयी पास, नहीं करवाया ई‐केवाईसी, तो अब कट जायेगा नाम

मुरझा गया झारखंड का ‘रोज’, नहीं रहीं विदुषी लेखिका और विचारक रोज केरकेट्टा

हजारीबाग में सरकारी स्कूल के हजारों शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन, जिला को 01.12 अरब रुपए मिलने के बाद भी शिक्षक मायूस