रांची में थम नहीं रही चेन छिनतई, दूध लेने निकली महिला से बाइक सवार अपराधियों ने छीन ली गले की चेन

Chain Snatching In Ranchi: रांची जिले में चेन छिनतई का मामला थम नहीं रहा है. नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र क्षेत्र के चतरा साकेत नगर में आज शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने 60 वर्षीया सावित्री गिरी (पति स्वर्गीय भैरव गिरी) के गले की चेन छीन ली और फरार हो गए. महिला दूध लेने जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस जांच में जुटी है.

By Guru Swarup Mishra | September 13, 2025 8:48 PM

Chain Snatching In Ranchi: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची जिले के नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र क्षेत्र के चतरा साकेत नगर में आज शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने 60 वर्षीया सावित्री गिरी (पति स्वर्गीय भैरव गिरी) के गले की चेन छीन ली और फरार हो गए. महिला दूध लेने जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. ये घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

शोर मचाने पर जुटे स्थानीय लोग


रांची में चेन छिनतई की वारदात थम नहीं रही है. एक केस की गुत्थी पुलिस सुलझा नहीं पाती कि दूसरी वारदात को अंजाम देकर अपराधी नयी चुनौती खड़ी कर दे रहे हैं. इसी क्रम में आज नया मामला सामने आया है. नामकुम प्रखंड में बाइक सवार अपराधियों ने गले की चेन छीन कर चलते बने. सावित्री गिरी घर से दूध लेने के लिए निकली थीं. इसी दौरान उनके घर के पास घूम रहे बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे एवं चेन छीनकर फरार हो गए. महिला ने शोर मचाया. उसके बाद अन्य लोग जुटे, परंतु तब तक बाइक सवार भाग चुके थे.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय लोक अदालत: बिखरे परिवार में लौटी मुस्कान, गिले-शिकवे दूर कर दंपती ने बच्चे के साथ रहने का लिया संकल्प

वारदात सीसीटीवी में कैद


चेन छिनतई की पूरी घटना घर के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस मामले में महिला द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गयी. पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: रांची में धूमधाम से मनेगा पीएम नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया क्या होगा खास?

ये भी पढ़ें: रिम्स शासी परिषद की बैठक: प्राइवेट प्रैक्टिस पर होगी सख्त कार्रवाई, रिम्स को बनाएंगे बेहतरीन संस्थान, बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी