ranchi news : केबल स्टे ब्रिज की कास्टिंग का काम पूरा, देर रात तक इंजीनियरों की टीम डटी रही
सिरमटोली फ्लाई ओवर में केबल स्टे ब्रिज तैयार करने के लिए कास्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है. गुरुवार को दिन से ही कास्टिंग का काम शुरू किया गया, फिर उसे देर रात तक पूरा कर लिया गया.
रांची. सिरमटोली फ्लाई ओवर में केबल स्टे ब्रिज तैयार करने के लिए कास्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है. आज दिन से ही कास्टिंग का काम शुरू किया गया, फिर उसे देर रात तक पूरा कर लिया गया. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ ही एल एंड टी कंपनी की टेक्निकल टीम भी वहां डटी रही. केबल स्टे ब्रिज का काम लगभग पूरा हो गया था. केवल रेलवे लाइन के ऊपर के हिस्से में कास्टिंग का काम बाकी था. उसे पूरा कर लिया गया.
15 दिनों में बन जायेगा रैंप
वहीं मेकन चौक व सिरमटोली की ओर रैंप निर्माण का काम तेज किया गया है. इसका काम करीब 15 दिनों में कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इंजीनियरों ने बताया कि अधिकतम 15 मार्च तक सारे कार्य कर लिये जायेंगे. केवल सर्विस रोड का काम कुछ बच सकता है. हालांकि उस पर भी काम तेज कर दिया गया है.साउंड प्रूफ ग्लास लगाने का काम भी अंतिम चरण पर
वहीं सड़क के दोनों किनारे साउंड प्रूफ ग्लास लगाने का काम भी अंतिम चरण पर है. सड़क पर चलनेवाले वाहनों की आवाज लोगों के घरों में नहीं जाये, इसलिए यह ग्लास लगाया जा रहा है. इसे भी जल्द लगा दिया जायेगा.सोहराई व मधुवनी पेंटिंग की दिखेगी खूबसूरती
फ्लाई ओवर के नीचे पिलर सहित अन्य जगहों पर सोहराय व मधुबनी पेंटिंग का नजारा दिखेगा. यह तय किया गया है कि फ्लाई ओवर के निचले हिस्से को पूरी तरह सुंदर किया जायेगा. इसके लिए पेंटिंग करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
