मोदी सरकार की झारखंड को बड़ी सौगात : तिलैया-राजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन का होगा दोहरीकरण

Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने झारखंड को नवरात्र में बड़ी सौगात दी है. बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में तिलैया-राजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन के दोहरीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इससे न केवल झारखंड 4 ऐतिहासिक स्थलों से जुड़ जायेगा, बल्कि बड़े पैमाने पर माल ढुलाई की क्षमता भी बढ़ जायेगी. इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

By Mithilesh Jha | September 24, 2025 7:37 PM

Cabinet Decisions: दुर्गा पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने झारखंड और बिहार को बड़ी सौगात दी है. बिहार की सीमा से सटे कोडरमा जिले के तिलैया से राजगीर-बख्तियारपुर तक सिंगल रेल लाइन का अब दोहरीकरण होगा. डबल इन हो जाने से ट्रेनों के फेरे बढ़ेंगे. इससे ज्यादा लोग आना-जाना कर सकेंगे. साथ ही माल ढुलाई में भी आसानी हो जायेगी. यात्रा का समय कम होगा. बुधवार 24 सितंबर 2025 को नयी दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी.

Cabinet Decisions: 4 ऐतिहासिक स्थलों से जुड़ेगा झारखंड

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने इस रेल लाइन को बेहद महत्वपूर्ण बताया. कहा कि इस सेक्शन की अहमियत इस बात से भी बढ़ जाती है, क्योंकि इस रूट पर चार सांस्कृतिक धरोहर हैं. उन्होंने कहा कि राजगीर, नालंदा, पावापुरी और बोध गया जाने वालों को इस रेल लाइन के दोहरीकरण का लाभ मिलेगा. लाइन के दोहरीकरण से रेलवे लाइन की क्षमता स्वत: बढ़ जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

104 किमी रेलखंड पर खर्च होंगे 2192 करोड़ रुपए

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि 104 किलोमीटर के इस सेक्शन पर सरकार 2,192 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इससे चार महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहरों तक कनेक्टिविटी मजबूत होगी. यहां ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच सकेंगे. इतना ही नहीं, करीब 26 मिलियन टन माल की ढुलाई हर साल हो सकेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें

कोयला मजदूरों के बोनस पर वार्ता 25 सितंबर को 3 बजे से, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बैठक पर रोक हटायी

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार जीतने के बाद सीएम हेमंत सोरेन से मिलीं बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव

धनबाद के बस्ताकोल एरिया में 10 दिन से 20 हजार लोग अंधेरे में, कोलियरी कार्यालय में की तालाबंदी