मांडर-चान्हो में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन

प्रदेश में ध्वस्त विधि व्यवस्था, भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं की विफलता के विरोध में भाजपा ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंडस्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2025 10:02 PM

मांडर.

प्रदेश में ध्वस्त विधि व्यवस्था, भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं की विफलता के विरोध में भाजपा ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंडस्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से राज्य में भय व भ्रष्टाचार को समाप्त करने, चुनावी वादे को धरातल पर उतारने व विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण की मांग की गयी. बाद में उपायुक्त के नाम का एक 14 सूत्री मांग पत्र मांडर सीओ सह प्रभारी बीडीओ चंचला कुमारी को सौंपा गया. मौके पर प्रभारी अमरनाथ चौधरी, मंडल अध्यक्ष गोपाल उरांव, पुरंजय महतो, मुकेश प्रसाद, बबलू गोप, रामबालक ठाकुर, उमेश साहू, मनोज चौधरी, संतोष उरांव, शंकर महतो, रामचंद्र भगत, नवल तिवारी, अयोध्या सिंह, शिव प्रसाद साहू सहित अन्य मौजूद थे.

चान्हो.

राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, गिरी कानून व्यवस्था व विभिन्न जन समस्याओं को लेकर मंगलवार को चान्हो में भाजपा ने आक्रोश प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. बाद में विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन दिया. मौके पर भाजपा के सतीश शाह, कैलाश गुप्ता, अमरनाथ कुमार, राजीव गुप्ता, पवन वर्मा, दीपक कुमार, सालिक राम पांडेय, मंडल अध्यक्ष विजय महतो, हेमंत शाही, विशेश्वर महतो, सुरेश गुप्ता, अजय मिश्रा, अरविंद सिंह आदि मौजूद थे.

मांडर 1, मांडर में सीओ को ज्ञापन देते भाजपा के लोग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है