VIDEO: सचिवालय घेराव के लिए निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोका, भाजपा का हेमंत सरकार पर निशाना

रांची में झारखंड सचिवालय घेराव और प्रदर्शन को लेकर बीजेपी का महाजुटान हो रहा है. बीजेपी के प्रदर्शन पर प्रशासन की तरफ से की जा रही कार्रवाई को लेकर भाजपा के कद्दावर नेताओं ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

By Jaya Bharti | April 11, 2023 1:06 PM

हेमंत सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश, भाजपा उनके साथ खड़ी: रघुवर दास

हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और झारखंड सचिवालय घेराव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसे लेकर हजारों भाजपा कार्यकर्ता प्रभात तारा मैदान पहुंच रहे हैं. लेकिन, रांची के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू किया गया है और कई कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोका जा रहा है. प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू किए जाने पर बीजेपी हेमंत सरकार पर निशाना साध रही है.