Political News : भाजपा विधायक अपना नेता चुन लें या फिर सामूहिक इस्तीफा दें : झामुमो

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि प्रदेश का 24वां बजट आ रहा है. बजट सत्र में पहली बार होगा कि सदन में विपक्ष तो रहेगा, लेकिन विपक्ष का नेता नहीं होगा. श्री भट्टाचार्य रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 7:11 PM

रांची (ब्यूरो प्रमुख). झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि प्रदेश का 24वां बजट आ रहा है. बजट सत्र में पहली बार होगा कि सदन में विपक्ष तो रहेगा, लेकिन विपक्ष का नेता नहीं होगा. भाजपा इस देश में संघीय ढांचा और लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है. लोकतंत्र पर हमला करना चाहती है. संसदीय व्यवस्था में एक अदद विपक्ष जरूरी है. भाजपा के जितने भी विधायक हैं, अपना नेता चुन लें या फिर सामूहिक इस्तीफा दें. श्री भट्टाचार्य रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था बनी रहे. लोकसभा में विपक्ष जब आवाज उठाता था, तो राज्यसभा और लोकसभा से 150 सांसदों को निलंबित करने का काम किया गया. दो-दो लोकसभा के सांसद की सदस्यता छिनी गयी. लेकिन हम प्रतिपक्ष को लोकतंत्र का गौरव मानते हैं. हम जनता की आकांक्षा पूरी करेंगे. लेकिन संसदीय व्यवस्था में एक अदद विपक्ष भी साथ हो. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कई सरकारी आयोग, समितियाें और नियुक्तियाें में विपक्ष के नेता का संवैधानिक कर्तव्य होता है. वो पूरा नहीं हो पा रहा है. इसके लिए जिम्मेवार कौन हैं, राज्य की जनता समझ रही है.

विपक्ष केवल टोका-टोकी के लिए

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यहां विपक्ष केवल टोका-टोकी के लिए है. भाजपा की इसके पीछे का सोच यही है कि लोकतंत्र को धीरे-धीरे समाप्त हो जाये. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि जब बजट आयेगा, उसके बाद देखियेगा. सदन के अंदर नहीं, बाहर जैसे मकई भुंजने से पहले लावा फूटने लगता है, उसी तरह ये कूदेंगे. प्रदेश अध्यक्ष को उनके विधायक नेता मानने के लिए तैयार नहीं है. अर्जी पर अर्जी डाले जा रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है. बाहर लावा फूटता है.

भाजपा की दिशा सही नहीं

कल (तीन मार्च को) थ्री डी बजट रहेगा. थ्री डाइमेंशनल बजट है. समृद्धि का होगा, खुशहाली और विकसित झारखंड का होगा. राेगजार, किसान, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, मूलभूत बुनियादी सुविधा सभी का समावेश होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की दिशा सही नहीं है. लोकतंत्र में ये चीजें नहीं होनी चाहिए. झारखंड में इनको नेता नहीं मिल रहा है, तो असम का मुख्यमंत्री को ही लेकर आ जाते. यहां पहले भी तीन-चार महीने रह कर गये हैं. भाजपा से विनम्र निवेदन है कि कल बजट पेश हो उसके पूर्व नेता विपक्ष वहां जरूर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है