सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

चान्हो-बेयासी रोड में सिलागांई पुल के निकट शनिवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार बिगलु उरांव (50) की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2025 10:02 PM

चान्हो.

चान्हो-बेयासी रोड में सिलागांई पुल के निकट शनिवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार बिगलु उरांव (50) की मौत हो गयी. वह रघुनाथपुर गांव का रहनेवाला था. बताया जाता है कि बिगलू उरांव सिलागांई साप्ताहिक हाट गया था. हाट से अकेले ही वह अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में सिलागांई पुल के निकट किसी वाहन ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया. जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बिगलू उरांव को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. चान्हो पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. परिजनों के अनुसार चार भाइयों में सबसे बड़ा बिगलू उरांव पिता मंगरा उरांव अविवाहित था और ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार की मदद करता था.

मालवाहक ऑटो में लगी आग : अनगड़ा.

जोन्हा अमरूदबगान के समीप रविवार की दोपहर एक मालवाहक ऑटो में आग लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो गिप्ती नाला के गार्डवाल में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद चालक ने ग्रामीणों की सहायता से ऑटो को सीधा कर स्टार्ट कर अनगड़ा की तरफ आने लगा. दुर्घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूर आने पर ऑटो में आग लग गयी. चालक किसी प्रकार उससे बाहर निकलने में सफल रहा. इसके बाद ऑटो पूरी तरह से जल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है