Ranchi News : झारखंड में 22 मार्च से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

बंद के दौरान राज्य में 20 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा. निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर जायेंगे बैंकों के कर्मचारी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2025 8:50 PM

रांची. 22 मार्च से बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे. 22 मार्च को बैंकों में तीसरे शनिवार का अवकाश और 23 मार्च को रविवार की सार्वजनिक छुट्टी है. वहीं, 24 व 25 मार्च को बैंकों में हड़ताल रहेगी. इस तरह लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. राज्य में कार्यरत 12 सरकारी बैंकों के साथ ही ग्रामीण बैंक के सभी अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे. इस दौरान राज्य में कार्यरत बैंकों की 3319 शाखाओं पर ताले लटके रहेंगे. वहीं, बैंकों में 31 को ईद और एक अप्रैल को सरहुल की छुट्टी रहने की बात कही गयी है.

पांच दिवसीय कार्यनीति लागू करने की मांग

कर्मचारी पांच दिवसीय कार्यनीति लागू करने की मांग और निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. रांची में एआइबीओसी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हड़ताल को सफल बनाने में आम जनता से सहयोग की अपील की गयी. एआइबीओसी के स्टेट जनरल सेक्रेटरी प्रकाश उरांव और कन्वेनर एमएल सिंह ने बताया कि यह हड़ताल बैंकिंग क्षेत्र में सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती, आउटसोर्सिंग पर रोक, अस्थायी कर्मियों को नियमित करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर की जा रही है. मौके पर गौतम घोष, वाइपी सिंह, कुणाल कुमार, शशिकांत भारती, ज्योत्स्नेश्वर पांडेय, के असा चाैधरी, मनीष सिंह, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.

व्यापारियों को हो सकती है पेमेंट संबंधी परेशानी

हड़ताल से व्यापारियों को पेमेंट संबंधी परेशानी हो सकती है. हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन खुला रहेगा. वहीं, हड़ताल के दौरान एटीएम को खुले रखने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है