बीजुपाड़ा चौक में बंद समर्थकों ने एनएच-75 को रखा 10 घंटे तक जाम

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों का आहूत झारखंड बंद का चान्हो में व्यापक असर रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2025 10:09 PM

चान्हो.

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों का आहूत झारखंड बंद का चान्हो में व्यापक असर रहा. बीजुपाड़ा चौक के निकट बंद समर्थकों ने एनएच-75 को 10 घंटे जाम रखा. बंद समर्थक सुबह करीब छह बजे ही सड़क पर उतर आये. उन्होंने पहले दुकानों को बंद कराया और बांस-बल्ली लगाकर बीजुपाड़ा चौक को जाम कर दी. बंद समर्थकों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. करीब 10 घंटे के जाम के कारण एनएच में यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे वाहन चालक व यात्री काफी परेशान रहे. बंद को लेकर प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति नहीं के बराबर रही.

मांडर में भी ब्राम्बे चौक के निकट एनएच-75 दो घंटे तक जाम

मांडर.

मांडर में भी झारखंड बंद का मिलाजुला असर रहा. मांडर में आम दिनों की तरह ही तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे. सड़क पर ऑटो व अन्य छोटे वाहन दिन भर सड़क पर चलते रहे. सिर्फ लंबी दूरी की बसों का परिचालन बंद था. दोपहर दो बजे के बाद बंद समर्थकों ने ब्राम्बे चौक के निकट एनएच-75 को करीब दो घंटे तक जाम रखा.

सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक सड़क के जाम

एनएच में यातायत रहा पूरी तरह प्रभावित

सड़क के दोनों ओर लगी रही वाहनों की कतार, यात्री परेशान

चान्हो 1, सड़क जाम. चान्हो 2, वाहनों की कतार काB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है