Jharkhand News: शिबू सोरेन से मिलने दिल्ली पहुंचे बाबूलाल मरांडी, सीएम हेमंत सोरेन से जाना गुरुजी का हाल

Jharkhand News: आज बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से बातचीत कर गुरुजी का हाल चाल जाना.

By Dipali Kumari | July 9, 2025 1:21 PM

Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में बीते कई दिनों से इलाजरत है. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत राज्य और केंद्र के कई नेता और मंत्री उनका हाल जानने अस्पताल गये थे. इसी बीच आज बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे.

बाबूलाल मरांडी ने सीएम से की बातचीत

बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत कर गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे सीएम के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शिबू सोरेन की तबीयत में हो रहा सुधार

बीते कई दिनों से सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत शिबू सोरेन की तबीयत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. विदेश के कई विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार गुरुजी के स्वस्थ्य में बहुत धीमी गति से सुधार आ रहा है.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News: चापाकल के बोरिंग हॉल से अचानक उठने लगी आग की लपटें, मची अफरा-तफरी

बाघमारा: आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में फर्जीवाड़े का खुलासा, अंचलाधिकारी ने मुखिया सहित 5 से मांगा स्पष्टीकरण

हवाई यात्रा हुई महंगी, झारखंड से इन शहरों में जाने के लिए अब लगेगा अधिक किराया