सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं, मर्डर हुआ है, झारखंड पुलिस पर बाबूलाल मरांडी का गंभीर आरोप

Babulal Marandi on Surya Hansda Case: सूर्या हांसदा के एनकाउंटर के बाद भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार और पुलिस पर जमकर हमला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं हुआ है, उसका मर्डर किया गया है. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई या किसी सिटिंग जज की अध्यक्षता में जांच कराने की मांग की है.

By Mithilesh Jha | August 13, 2025 9:11 PM

Babulal Marandi on Surya Hansda Encounter Case: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार और पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को मर्डर करार दिया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार इस केस की किसी सिटिंग जज या सीबीआई से जांच करवाये.

पुलिस में शामिल हैं अपराधी किस्म के लोग – मरांडी

नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को कहा कि आदिवासी नेता को अपराधी बनाना हो या निर्दोष को दोषी साबित करना हो, पैसे लेकर जमीन पर कब्जा कराना हो या माफियाओं को सरेआम आतंक मचाने की खुली छूट देना, शक के आधार पर किसी की आवाज को दबाने के लिए एनकाउंटर करना हो या खास वर्ग को छूट देकर आदिवासियों की हत्या करना-कराना हो, इन सारे कार्यों का जिम्मा झारखंड पुलिस में शामिल अपराधी किस्म के कुछ लोगों ने अपने कंधे पर ले लिया है.

अपराधियों को संरक्षण दे रहे पुलिस वाले – बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिस वाले अपराधियों को शरण और संरक्षण देने वाला काम कर रहे हैं. इससे आम जनमानस के अलावा सत्ता और विपक्ष में बैठे नेताओं और उनके सहयोगियों को भी हर दिन जान का खतरा महसूस होता है. उन्होंने कहा कि रास्ता भटके लोगों को भारत का कानून और न्याय व्यवस्था हमेशा मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर देता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बाबूलाल मरांडी ने पुलिसवालों को ‘वर्दी में छिपे कायर’ कहा

उन्होंने कि कहा यह झारखंड का दुर्भाग्य ही है कि जनसरोकारी सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं, मर्डर किया गया है. वो भी किसी अपराधी के द्वारा नहीं, पुलिस के द्वारा. उन्होंने ऐसे पुलिस वालों को वर्दी में छिपे कायर और बुजदिल करार देते हुए कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को डर है कि आदिवासियों की आवाज उनके कान का पर्दा न हिला दे. उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस वालों को डर है कि आदिवासी राज्य में आदिवासी अपने हक, अधिकार और संसाधन के लिए लड़ना न शुरू कर दें.

सूर्या की मां, पत्नी पुलिस पर लगा रही मर्डर का आरोप

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि झूठे मामलों में फंसाना, फर्जी केस दर्ज कर उत्पीड़न करना और लगातार दबाव बनाना, यही विरोध करने वालों से निपटने का तरीका बन गया है. कहा कि सूर्या हांसदा की पत्नी और मां लगातार पुलिस पर उसका मर्डर करने का आरोप लगा रही है. दोनों इस केस की सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें : Viral Video: पानी में डूबे हिरन के बच्चे को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी, पशुप्रेमी की सब कर रहे तारीफ

सीएम को सीबीआई से डर है, तो सिटिंग जज से करायें जांच

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अगर सीबीआई से डर लगता है, तो इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में कराइये. सच सबके सामने लाइये, क्योंकि पुलिस का यह कृत्य किसी को भी पच नहीं रहा है. उधर, झारखंड के एक और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि वह 17 अगस्त को सूर्या हांसदा के परिजनों से मिलने जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे रांची के श्रमिक रामदास बेदिया, राष्ट्रपति के आमंत्रण पर दिल्ली रवाना

Weather Forecast: 15 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, आज ही जान लें 4 दिन के मौसम का हाल

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में फैसला 27 अगस्त को

Viral Video: खूंखार मगरमच्छ और हाथी की ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी, गजराज ने मगर को पटक-पटककर मारा