Cricket : अरगोड़ा ऑरेंज व सोनेट बुंडू जीता
अरगोड़ा ऑरेंज ने साईं डी को सात विकेट से और सोनेट बुंडू ने अरगोड़ा येलो को चार विकेट से पराजित कर दिया
रांची. लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में सोमवार को दो मैच खेले गये. अरगोड़ा ऑरेंज ने साईं डी को सात विकेट से और सोनेट बुंडू ने अरगोड़ा येलो को चार विकेट से पराजित कर दिया. पहले खेलते हुए साईं डी ने 90 रन बनाये. अरगोड़ा ऑरेंज के प्रणव सोनी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 26 रन देकर छह विकेट हासिल किये. जवाब में अरगोड़ा ऑरेंज ने जीत के लिए 94 रन बना लिये. साईं डी : 90 रन (सकलदेव कुमार 24, तेजस साहु 12, प्रणव सोन छह, अक्षय तिवारी दो विकेट). अरगोड़ा ऑरेंज : 94 रन (शिवम सिन्हा 53, आर्यन कुमार 12, अंकित तीन विकेट). अरगोड़ा येलो : 161 रन (आर्यन 21, प्रेम 22, साहिल, अजय व मयंक दो-दो विकेट). सोनेट बुंडू : 163 रन (अभिजीत 69, साहिल 34, प्रेम तीन विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
