अंश क्लब कांके की टीम ने 2-0 गोल से विजयी

क्षेत्र के महुआ टोली मैदान में सीसीवइएस द्वारा आयोजित जुलियन बेक मेमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2025 9:35 PM

कांके.

क्षेत्र के महुआ टोली मैदान में सीसीवइएस द्वारा आयोजित जुलियन बेक मेमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मुकाबले में अंश क्लब की टीम ने मासूम कांके ब्रदर्स की टीम को 2-0 गोल से हराकर चैंपियन बना. मैच से पूर्व मुख्य अतिथि विधायक सुरेश बैठा व आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. विजेता टीम अंश क्लब कांके को 2.50 लाख रुपये नकद व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं संरक्षक दीपक तिर्की, विमल खेस ने उपविजेता टीम मासूम ब्रदर्स कांके को 1.50 लाख रुपये नकद व ट्राॅफी, तीसरे व चौथे विजेता टीम को 20-20 हजार व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. मौके पर अध्यक्ष अभिषेक हेरेंज, एफ्रेम जार्ज कुजूर, विल्सन गुड़िया मिर्चू, कुंदन कुजूर, अमित तिर्की, मानिक तिर्की, शेखर टोप्पो, रोशन मिंज, शुभम तिर्की आदि मौजूद थे.

फोटो, ट्राॅफी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है