जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया मध्यमवर्ग के लिए बड़ी राहत

Annapurna Devi on GST Rejig: झारखंड के कोडरमा की सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जीएसटी स्लैब में हुए सुधारों को ऐतिहासिक बताया है. साथ ही कहा है कि यह मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत है. इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईज ऑफ लिविंग और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा.

By Mithilesh Jha | September 4, 2025 6:34 PM

Annapurna Devi on GST Rejig: केंद्रीय मंत्री एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की ओर से टैक्स स्लैब में किये गये बदलाव के फैसले को ऐतिहासिक निर्णय करार दिया है. उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे Ease of Living को नया बल मिलेगा, Next-Gen GST से विकसित भारत की दिशा मजबूत होगी.

नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण ने जीएसटी को किया सरल

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन में परिषद ने कर ढांचे को सरल बनाते हुए अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को बनाये रखने तथा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब को समाप्त करने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इस गांव ने दिये थाना प्रभारी, सीओ, आइआइटियन, 70 के दशक में वामदलों की हिंसा से आया था सुर्खियों में

Annapurna Devi on GST Rejig: मध्यमवर्गीय परिवार को मिलेगी राहत

इस कदम से रोजमर्रा की उपभोग की वस्तुएं, किसानों के उपकरण, शिक्षा सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान सस्ते होंगे. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह सुधार मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने के साथ-साथ महिलाओं, किसानों और छोटे उद्यमियों को भी लाभ पहुंचायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम के ईज ऑफ लिविंग और आत्मनिर्भर भारत का सपना होगा साकार – अन्नपूर्णा देवी

उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी के ईज ऑफ लिविंग (Ease of Living) और आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) के विजन की दिशा में एक ठोस पहल बताते हुए कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा और विकसित भारत के लक्ष्य को और सशक्त बनायेगा.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में सामान्य हुआ मानसून, 4 से 9 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी

रिनपास के 100 वर्ष : हेमंत सोरेन बोले- मनोरोगियों के इलाज में करें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल

जमशेदपुर में बैठकर अमेरिकी नागरिकों से कर रहे थे ठगी, 12 साइबर क्रिमिनल्स की पुलिस ने की पहचान

जमशेदपुर में आंख में मिर्च पाउडर डालकर दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, अपराधियों ने फायरिंग भी की

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.