Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज में एआइ वर्कशॉप का आयोजन, प्रशस्ति पत्र वितरित

Ranchi News: मारवाड़ी कॉलेज के गणित विभाग और आइक्यूएससी सेल के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल एआइ वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

By PRABHAT GOPAL JHA | March 19, 2025 8:43 PM

रांची. मारवाड़ी कॉलेज के गणित विभाग और आइक्यूएससी सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेशनल एआइ वर्कशॉप में शामिल प्रतिभागियों को बुधवार को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसमें एमसीए और गणित विभाग से 110 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे. वर्कशॉप के मुख्य प्रशिक्षक विवेश कुमार सिंह (आइआइआइटी लखनऊ) थे.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी दी

वर्कशॉप में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के अंतर्गत डिसिजन ट्री इंप्लीमेंटेशन और रिग्रेशन एनालिसिस आदि की जानकारी दी गयी. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार से सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, एमसीए को-ऑर्डिनेटर एवं गणित विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम प्रसाद, जयप्रकाश रजक, अनुभूति श्रीवास्तव, अनुभव चक्रवर्ती, डॉ कृष्ण कांत और रवि कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है