कृषि मंत्री ने 322 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच बांटे स्मार्ट फोन
कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में मांडर व चान्हो के 167 और 155 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया.
प्रतिनिधि, मांडर कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में मांडर व चान्हो के 167 और 155 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया. महिला व बाल विकास विभाग की ओर से स्मार्ट फोन का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं अब बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पायेंगी. स्मार्ट फोन में विभाग का कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टाॅल है. वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सहित कई अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की बेहतरी के लिए हमेशा से प्रयासरत रही है और आगे भी उनके लिए काम करती रहेगी. राज्य में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की जगह पर नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाना है. मौके पर मांडर सीओ चंचला कुमारी, सीडीपीओ सुजाता कुमारी, जमील मलिक, मो खालिद, सेराफिना मिंज, सरिता तिग्गा, इंदु तिग्गा, इश्तियाक अंसारी, नसीम अंसारी, शमशुल शेख, हाजी फारुख खान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
