ranchi news : तीन जून से शुरू होगी जोसा काउंसेलिंग की प्रक्रिया, झारखंड के टॉप टेक्निकल कॉलेजों में 3500 सीटों पर होगा दाखिला

आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी में नामांकन के लिए जोसा ने काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2025 9:20 PM

रांची. झारखंड के राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ने वाली है. आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी और अन्य सरकारी फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में नामांकन के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. तीन जून से रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग शुरू होगी, जो छह राउंड तक चलेगी. इस वर्ष राज्य के इन संस्थानों में लगभग 3500 सीटों पर नामांकन होना है. जोसा के बाद बची सीटों पर सीसैब के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया चलेगी.

आइआइटी धनबाद व बीआइटी मेसरा में सीटें बढ़ी

इस सत्र में आइआइटी धनबाद और बीआइटी मेसरा में सीटों की संख्या में वृद्धि हुई है. आइआइटी धनबाद में नये सत्र में 18 ब्रांच की कुल 1207 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया हाेगी, जबकि वर्ष 2024-25 तक 15 ब्रांच में कुल 1125 सीटें होती थीं. वहीं बीआइटी मेसरा की 960 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया होगी. यहां इलेक्ट्रिकल ब्रांच में 30 सीटें बढ़ायी गयी हैं. वहीं एनआइटी जमशेदपुर में 751 सीट, ट्रिपल आइटी रांची में 270 सीट और एनआइएएमटी में 270 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया होगी.

छह राउंड में होगी काउंसेलिंग

जोसा काउंसेलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया तीन जून से शुरू होगी. पहला मॉक सीट एलोकेशन नौ जून को जारी होगा, जो आठ जून तक भरे गये विकल्पों के आधार पर किया जायेगा. वहीं दूसरा मॉक सीट एलोकेशन 11 जून को जारी होगा, जो 10 जून तक भरे गये विकल्पों के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 12 जून तक ही कर सकेंगे.

आइआइटी धनबाद में 20 प्रतिशत सीट महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित

आइआइटी आइएसएम धनबाद में जेइइ एडवांस्ड के स्कोर के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया होगी. इस बार 18 ब्रांच में कुल 1207 सीटें हैं. यहां 20 प्रतिशत सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. पिछले साल जोसा काउंसेलिंग के पांचवें रांउड के बाद ओपन कैटेगरी सीएसइ में क्लोजिंग रैंक 3846 था. वहीं मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग में 4956, माइनिंग इंजीनियरिंग में 14762, केमिकल इंजीनियरिंग में क्लोजिंग रैंक 11398, सिविल इंजीनियरिंग में 12996, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 7567, इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन 5982 और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में क्लोजिंग रैंक 9875 रहा था.

एनआइटी जमशेदपुर की 50 प्रतिशत सीटें झारखंड के छात्रों के लिए

एनआइटी जमशेदपुर में 50 प्रतिशत सीटें झारखंड के छात्रों के लिए आरक्षित हैं. यहां बीटेक के आठ ब्रांच हैं, जिसमें कुल 751 सीटें हैं. पिछले साल अदर स्टेट कोटा में सीएसइ ओपन कैटेगरी में क्लोजिंग रैंक 9968 रहा. वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 21,675, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 21,970, सिविल इंजीनियरिंग में 45,306 रैंक तक को सीट मिली.

ट्रिपल आइटी में 270 सीटों पर एडमिशन का अवसर

ट्रिपल आइटी रांची के बीटेक कोर्स में चार ब्रांच हैं, जिसमें कुल 270 सीटें हैं. पिछले साल सीसैब स्पेशल राउंड के बाद ट्रिपल आइटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में क्लोजिंग रैंक 46,345 था. वहीं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (स्पेशलाइजेशन डेटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में क्लोजिंग रैंक 42,488, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 60,293 व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (स्पेशलाइजेशन एंबेडेड सिस्टम व आइओटी) में क्लोजिंग रैंक 59,506 था.

बीआइटी मेसरा में बीटेक की 960 सीटों पर होगी नामांकन प्रक्रिया

बीआइटी मेसरा के 10 ब्रांच में बीटेक की कुल 960 सीटे हैं. इसमें 50 प्रतिशत सीटें झारखंड के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं. बीआइटी मेसरा में पिछले साल स्पेशल राउंड के बाद ऑल इंडिया कोटा के तहत कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में क्लोजिंग रैंक 22,317 था. वहीं एआइ और एमएल में 25,785, बायोटेक्नोलॉजी में 95,705, केमिकल इंजीनियरिंग में 87,221, सिविल इंजीनियरिंग में 88,111, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में 44428 और मैकेनिकल में क्लोजिंग रैंक 71,034 था.

एनआइएएमटी रांची के चार ब्रांच की 270 सीटों पर होगी नामांकन प्रक्रिया

एनआइएएमटी रांची में चार बीटेक कोर्स हैं. इसमें कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 60 सीट, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 60 सीट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 75 और मेटलर्जी एंड मेटेरियल्स इंजीनियरिंग में 75 सीटें हैं. पिछले साल एनआइएएमटी रांची की मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच का क्लोजिंग रैंक 114041 रहा था. वहीं प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 285813, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 91,174 और मेटलर्जी एंड मेटेरियल्स इंजीनियरिंग में 1,60,019 क्लोजिंग रैंक गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है