शिक्षिकाओं व स्कूली बच्चों पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी को जेल
पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की शिक्षिकाओं व स्कूली बच्चों पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
प्रतिनिधि, कांके.
पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की शिक्षिकाओं व स्कूली बच्चों पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी काटमकुली निवासी खुर्शीद अंसारी (40) पिता नेजाम अंसारी है. मामले में स्कूल की शिक्षिकाओं ने पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार को शिक्षक दिवस समारोह था. मुख्य अतिथि विधायक सुरेश बैठा कार्यक्रम खत्म होने के बाद चले गये. इसके बाद आरोपी युवक खुर्शीद अंसारी स्कूल आकर छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम का विरोध किया. बोलने लगा एक विशेष समुदाय की बच्चियों से नाच-गान कराना गलत है. इसके बाद वह स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं व स्कूली बच्चियों पर अभद्र टिप्पणी, जाति विशेष गाली-गलौज कर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही पिठोरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरएसएस व बजरंग दल के सदस्यों ने भी बुधवार को घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार को लिखित आवेदन देकर कड़ी कारवाई करने की मांग की. घटना के बाद भारी आक्रोश को देखते हुए आरोपी खुर्शीद को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. खुर्शीद एक वर्ष पूर्व गांव में हुए एक हत्याकांड मामले का भी आरोपी था. फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर था.शिक्षक दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को आरोपी ने रोका
विरोध के बाद उसने शिक्षिकाओं व स्कूली बच्चों को गालियां दी
फोटो, पिठोरिया पुलिस की गिरफ्त में खुर्शीद अंसारी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
