दस्तावेजों से भरा झोला लेकर CM हेमंत के सलाहकार पिंटू पहुंचे ED दफ्तर, 9 घंटे तक इन मुद्दों पर हुई पूछताछ

अवैध खनन, खनन पट्टा आवंटन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इडी की टीम ने सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से बुधवार को पूछताछ शुरू कर दी है. पहले दिन नौ घंटे तक उनसे पूछताछ हुई.

By Prabhat Khabar | August 4, 2022 6:30 AM

रांची : अवैध खनन, खनन पट्टा आवंटन मामले में फंसे सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से कल ईडी की टीम ने पूछताछ की. जहां 9 घंटे तक उनसे ईडी की टीम ने सवाल जवाब किया. इससे पहले जब वो ईडी के दफ्तर पहुंचे तो झोला भरकर दस्तावेज लेकर पहुंचे थे. अधिकारियों ने उनसे परिवारों के सदस्यों के अलावा उनके आय की जानकारी ली. साथ ही उनकी आय के विभिन्न स्रोतों के बारे में भी सवाल पूछे गये. इस मामले में अभिषेक से ईडी की पूछताछ आज भी जारी रहेगी.

झामुमो नेता पंकज मिश्रा के साथ उनके व्यक्तिगत और व्यापारिक संबंधों के सिलसिले में सवाल पूछे गये. इससे पहले इडी द्वारा जारी नोटिस के आलोक में बुधवार को दिन के करीब 10.45 बजे पिंटू दस्तावेजों से भरा झोला हाथ में लेकर इडी कार्यालय पहुंचे. इडी ने उन्हें एक अगस्त को ही पूछताछ के लिए समन जारी किया था. तब उन्होंने 15 दिनों की मोहलत मांगी थी.

इडी की ओर से समय देने से इनकार करने के बाद वह बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर हुए. उनके साथ उनके वकील भी इडी कार्यालय पहुंचे थे. हालांकि वकील को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति नहीं मिली. इडी ने पिंटू को अपने और पारिवारिक सदस्यों की गतिविधियों से संबंधित आवश्यक दस्तावेज भी लाने का निर्देश दिया था. इडी ने पिंटू से व्यक्तिगत जानकारी ली. इसके बाद उनसे उनकी आर्थिक गतिविधियों और आय के स्रोतों के बारे में पूछा. रात करीब नौ बजे पूछताछ समाप्त हुई.

इडी ने पारिवारिक सदस्यों की आय व पंकज मिश्रा से संबंधों के बारे में पूछताछ की

पूर्व में पिंटू ने मांगी थी 15 दिनों की मोहलत, पर इडी ने कर दिया था इनकार

विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को लेकर पहुंचे थे पिंटू

Next Article

Exit mobile version