शहीद जीतराम बेदिया के बलिदान को याद रखें : सुदेश

हमें अमर शहीद जीतराम बेदिया की जीवनी व संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाना है

By JITENDRA | December 30, 2025 8:51 PM

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

कई ऐसे क्रांतिकारी वीर हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वोच्च योगदान दिया. लेकिन इतिहास के पन्नों में उनके साथ न्याय नहीं किया गया. अमर शहीद जीतराम बेदिया के भी बलिदान कथा को इतिहासकारों ने उचित सम्मान नहीं दिया. हमें अमर शहीद जीतराम बेदिया की जीवनी व संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाना है. साथ ही उनके बतायें मार्ग का अनुसरण करते हुए देश को सशक्त करना है. उक्त बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने मंगलवार को अनगड़ा के सीताडीह में आयोजित अमर शहीद जीतराम बेदिया का 223वें जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. शहीद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. भाजपा के जैलेंद्र कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार ने स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल वीरों को सम्मानित करने का कार्य किया है. मौके पर सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, रिजवान अंसारी, मोहन महतो, बुधराम बेदिया, सोहराई बेदिया, मुखिया सारथी देवी, दिलीप बेदिया, पंचम भोगता, राजू महली, ग्राम प्रधान राजेश बेदिया, सीताराम साहू, शंभू साहू, राजेश साहू, डब्ल्यू महली, अमर सिंह मुंडा, सत्यनारायण मुंडा, शिवचरण मुंडा उपस्थित थे. इधर प्रखंड के बीसा, सुरसू, मुशंगु व टाटी में भी जीतराम बेदिया की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है