Vastu Tips: 24 घंटे में घर बन जाएगा पॉजिटिव एनर्जी का केंद्र, वास्तु के ये छोटे उपाय कर सकते हैं बड़े चमत्कार

Vastu Tips: अगर आप अपने घर के माहौल को 24 घंटों के अंदर पॉजिटिव बनाना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में बताये गए इन उपायों का पालन करके आपको जरूर देखना चाहिए. ये छोटे उपाय हैं जो आपकी जिंदगी में बड़े और पॉजिटिव बदलाव लाने की ताकत रखते हैं.

By Saurabh Poddar | December 30, 2025 9:37 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा होता है. कहा जाता है अगर इसमें बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से किया जाए तो इसके परिणाम हमारे जीवन पर काफी पॉजिटिव पड़ता है वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करना जीवन में तरह-तरह की परेशानियां भी लेकर आता है. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में घर पर पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करने का तरीका भी बताया गया है. वास्तु के जानकार बताते हैं कि हमारा घर सिर्फ हमारे रहने की जगह नहीं है बल्कि मेंटल और फिजिकल एनर्जी का भी केंद्र है. जानकार बताते हैं कि जब घर में पॉजिटिव एनर्जी होती है तो आपके जीवन में खुशियां आती है, सेहत बेहतर रहता है और साथ ही आपको हर तरह की सफलता जीवन में मिलती है. वास्तु के जानकार यह भी कहते हैं कि आपके घर की दिशा, रंग और रखी हुई चीजें आपके जीवन को काफी गहराई से प्रभावित भी कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे इंस्टेंट उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप महज 24 घंटों में ही अपने घर में एक अलग तरह की पॉजिटिव एनर्जी का एहसास पा सकते हैं. तो चलिए इन उपायों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

घर के मुख्य दरवाजे की सफाई और दिशा

वास्तु के जानकार बताते हैं कि हमारे घर का जो मुख्य दरवाजा होता है वही पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश द्वार भी होता है. इसलिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप इसे हमेशा ही साफ-सुथरा रखें और साथ ही दरवाजे के पास कभी भी कोई टूटी-फूटी चीजें या फिर जूते और चप्पलों को न रखें. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि घर का मुख्य दरवाजा उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व दिशा की तरफ ही हो. अगर दरवाजा इस दिशा में नहीं है तो आपको अपने दरवाजे के पास साफ और चमकदार घंटी टांग देनी चाहिए. यह छोटा सा उपाय घर में पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है और साथ ही निगेटिव एनर्जी को बाहर भी निकालता है.

New Year Vastu Tips: सुख-शांति और समृद्धि के लिए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, वास्तु के ये उपाय बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

लिविंग रूम में नेचुरल लाइट और हवा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फ्रेश हवा और नेचुरल लाइट काफी ज्यादा जरूरी होता है. इस बात का खास ख्याल रखें कि दिन में कम से कम दो से तीन घंटे आपके घर में धूप और हवा आती रहे. यह छोटा सा उपाय घर की एनर्जी को साफ करता है और मेंटल स्ट्रेस और थकान को भी कम करता है. जानकार बताते हैं कि आपको बड़े पर्दों की जगह हल्के और खुले पर्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से रोशनी और हवा आसानी से अंदर आते हैं.

साफ-सुथरे और व्यवस्थित कोने

अक्सर ऐसा होता है कि घर के कोनों में धूल और बेकार की चीजें जमा हो जाती हैं. ऐसा होने से घर पर निगेटिव एनर्जी बढ़ने लगता है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए सभी कोनों को साफ रखें और बेकार की चीजों को हटा दें. वास्तु के जानकार बताते हैं कि उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम कोनो में हल्के रंग के फूल या फिर पौधे रखना भी काफी शुभ होता है. यह छोटा सा उपाय फ्रेश एनर्जी लेकर आता है और साथ ही पॉजिटिविटी भी देता है.

यह भी पढ़ें: Bedroom Vastu Tips: सोते समय सिरहाने रखी ये चीजें बिगाड़ देती हैं सेहत, देखते ही देखते शरीर बन जाता है बीमारियों का घर

रंग और डेकोरेशन का महत्व

वास्तु के जानकार बताते हैं कि घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि रंगों का सही से चुनाव जरूर हो. हल्के और नेचुरल रंग जैसे कि सफेद, पीला, हल्का हरा और नीला एनर्जी को बढ़ाने का काम करते हैं. इसके अलावा आपको दीवारों पर खुशहाली से भरी तस्वीरें भी लगानी चाहिए.

पानी और आवाज से पॉजिटिव एनर्जी

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर में पानी का होना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. इसके लिए आपको उत्तर-पूर्व दिशा में छोटे फाउंटेन या फिर साफ पानी का बर्तन रख देना चाहिए. इसके अलावा घर पर घंटी बजाना भी काफी शुभ होता है. घंटी की आवाज घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है और साथ ही पूरे माहौल को हल्का भी करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात के समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? ज्यादातर लोग अनजाने में बुला रहे हैं परेशानियां

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.