Aaj Ka Mausam: झारखंड के इन 5 जिलों में 3 घ‍ंटे के अंदर जोरदार बारिश, 50-60 km की स्पीड से चलेंगी हवाएं, वज्रपात की चेतावनी

Aaj Ka Mausam: झारखंड के पांच जिलों में तीन घंटे के अंदर मौसम के करवट लेने का अनुमान है. आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है. इससे चिलचिलाती धूप और उमस से लोगों को राहत मिलेगी. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Guru Swarup Mishra | May 23, 2025 4:12 PM

Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड के पांच जिलों में तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. चिलचिलाती धूप के बीच मौसम करवट लेगी और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो जाएगा. इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन पांच जिलों में बारिश से मौसम होगा सुहाना


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के गढ़वा, गिरिडीह, चतरा, पलामू और हजारीबाग जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटे में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश का अनुमान है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 25 मई को आ रहे झारखंड, रांची और जमशेदपुर के इन कार्यक्रमों में होंगे शरीक

29 मई तक कूल-कूल रहेगा मौसम का मिजाज


झारखंड में 29 मई तक मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है. मौसम का मिजाज बदले रहने से लोगों को तपती गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. इस दौरान गरज और तेज हवाओं के झोंके के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: Coal Mine Accident: हजारीबाग में अवैध कोयला खदान में घुसा पानी, 3 मजदूरों की मौत, तलाशी अभियान जारी

ये भी पढ़ें: रांची का ट्रैवल एजेंट निकला ISI का जासूस, स्पेशल सेल की टीम ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Jharkhand Tourist Places: भीषण गर्मी और उमस में भी कश्मीर सी ठंड का अहसास, इसके आगे एसी-कूलर सब फेल

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी और लू जाइए भूल, मौसम रहता है कूल-कूल