Aaj Ka Mausam: झारखंड के इन पांच जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, वज्रपात की चेतावनी

Aaj Ka Mausam: झारखंड के पांच जिलों में कहीं-कहीं पर अगले कुछ घंटों में बारिश के आसार हैं. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

By Guru Swarup Mishra | August 25, 2025 5:31 PM

Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड के पांच जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. 29 अगस्त से राज्य में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 31 अगस्त तक भयंकर बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट

झारखंड के गढ़वा, चतरा, रांची, लोहरदगा और लातेहार जिले के कुछ भागों में मौसम का मिजाज बदलेगा. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Monsoon Session: झारखंड के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने की थी इस पद पर अयोग्य की नियुक्ति, सरयू राय के सवाल पर आया जवाब

सामान्य रहा मानसून

पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून सामान्य रहा. लगभग सभी जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश रामगढ़ जिले के चितरपुर में 38.4 मिमी दर्ज की गयी.

ये भी पढ़ें: सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद पहुंचे धनबाद, अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

फिर होगी भारी बारिश

झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 29 अगस्त से राज्य में कहीं-कहीं पर भयंकर बारिश हो सकती है. यह सिलसिला 31 अगस्त तक चलेगा. इससे एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने महाधिवक्ता की इस पुस्तक का किया लोकार्पण