Ranchi News : खादी बोर्ड ने प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया

झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से सेल्सपर्सन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2025 9:30 PM

रांची. झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से सेल्सपर्सन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण लेने वाले सेल्सपर्सन झारखंड, लखनऊ और नयी दिल्ली के स्थित जोहार एम्पोरियम के लिए काम करेंगे. प्रशिक्षण के दौरान कस्टमर इंगेजमेंट, खाता प्रबंधन, मार्केटिंग व ब्रांडिंग के महत्व व खादी उत्पादों की बिक्री तकनीकों पर विशेष सत्र आयोजित किये गये. यह प्रशिक्षण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के आरएएमपी योजना के तहत हुआ था. इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के प्रबंध निदेशक सह सीइओ राजीव रंजन कुमार ने कहा कि खादी बोर्ड, झारक्राफ्ट और मुख्यमंत्री लघु व कुटीर उद्यम विकास बोर्ड जैसे संस्थानों को लाभ के लिए विचार एवं बुनियादी ढांचे के साझाकरण पर काम करना चाहिए. बोर्ड की सीइओ सुमन पाठक ने कहा कि सेल्सपर्सन बोर्ड का चेहरा हैं और ग्राहको से संवाद में वे महत्वपूर्ण हैं. झारखंड सिल्क तकनीकी विकास संस्थान चाईबासा के प्रिंसिपल अनिल कुमार ने खादी फाइबर व फैब्रिक के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है