पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देने के लिए निकाली 1260 किमी की साइकिल यात्रा

प्लास्टिक और कार्बन उत्सर्जन मुक्त पर्यावरण को लेकर जागरुकता के उद्देश्य से साइकिल यात्रा कर रहे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का एक दल बुधवार को सिल्ली पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 7:35 PM

सिल्ली. प्लास्टिक और कार्बन उत्सर्जन मुक्त पर्यावरण को लेकर जागरुकता के उद्देश्य से साइकिल यात्रा कर रहे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का एक दल बुधवार को सिल्ली पहुंचा. दल के सदस्यों ने लोगों से मुलाकात कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक किया. मीडिया से बातचीत के दौरान टीम लीडर अभिक दे और पवन कुमार मीणा ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के निर्देशन में 16 सदस्यीय दल के लोग राइड ग्रीन ब्रीद क्लिन मिशन के तहत साइकिल से यात्रा कर रहे हैं. 17 फरवरी को कोलकाता एयरपोर्ट से शुरू की गयी इस यात्रा का समापन 1260 किमी की साइकिल से यात्रा करते हुए आठ मार्च को होगा. इसी क्रम में साइकिल यात्रा का दल बुधवार को सिल्ली पहुंचा. टीम के लोग प्रतिदिन 60 से 80 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं. इस क्रम में सड़क किनारे मिलने वाले स्कूलों में बच्चों और स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. प्लास्टिक व कार्बन उत्सर्जनमुक्त ग्रीन क्लीन वातावरण बनाने को लेकर संदेश दे रहे हैं. इन दल में अभिक दे, सागर आहुजा, शुकृती बंसल, तारक हेला, प्रदीप कुमार, नीरज, भुपती, अजमल खान, गुंडा शरण, बसंत कुमार पान, सगीर आलम, गौरव कुमार, सुमन नाथ, पवन कुमार मीणा, एससी चौहान, रुपेंद्र आदि साइकलिस्ट शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है