Ranchi News : खून का कोई विकल्प नहीं, रक्तदान जरूरी : निदेशक

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई. आइपीएच कांफ्रेंस हॉल, नामकुम में रक्त आधान सेवा प्रभाग, झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से किया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 18, 2025 1:25 AM

रांची. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई. आइपीएच कांफ्रेंस हॉल, नामकुम में रक्त आधान सेवा प्रभाग, झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से किया गया. सभी 24 जिलों से रक्तदाता संगठनों ने भाग लिया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक सह जेएसएसीएस के परियोजना निदेशक अबू इमरान मुख्य अतिथि थे. उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि खून का कोई विकल्प नहीं है और इसकी मांग किसी भी चीज से पूरी नहीं की जा सकती है. राज्य सरकार के कर्मचारियों से साल में दो बार स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की. कार्यक्रम में डॉ एसएस पासवान, डॉ बादल भक्त, रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ रंजू सिन्हा, सुनील मुखर्जी, ओम लता, अतुल गेरा, गोपाल भट्टाचार्य के साथ जूली सोके मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है