रघुवर दास से यूनाइटेड किंगडम के डिप्टी हाइ कमिश्नर ने की मुलाकात, निवेश पर चर्चा

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज प्रोजेक्ट भवन में यूनाइटेड किंगडम के डिप्टी हाइ कमिश्नर ब्रूस बकनेल से भेंट की. बकनेल ने मोमेंटम झारखंड की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इससे निवेशकों की झारखंड में निवेश के प्रति रुचि बढ़ी है.... उन्होंने स्कूली शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मॉडल की प्रशंसा की. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 4:05 PM

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज प्रोजेक्ट भवन में यूनाइटेड किंगडम के डिप्टी हाइ कमिश्नर ब्रूस बकनेल से भेंट की. बकनेल ने मोमेंटम झारखंड की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इससे निवेशकों की झारखंड में निवेश के प्रति रुचि बढ़ी है.

उन्होंने स्कूली शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मॉडल की प्रशंसा की. बैठक में फिनांशियल सर्विसेज, कौशल, विकास एवं स्कूल एजुकेशन के क्षेत्र में निवेश की भी चर्चा हुई. बैठक में हेड इस्ट एंड नार्थ इस्ट इंडिया मेनक डे भी मौजूद थे.

सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध करती है आजसू : सुदेश