पिस्का मोड़ का नाम अब स्व कार्तिक उरांव चौक

रांची. आदिवासी सेना ने पिस्का मोड़ में स्वर्गीय कार्तिक उरांव चौक के नाम से पत्थलगड़ी की. साथ ही घोषणा की कि इस चौक को अब कार्तिक उरांव चौक के नाम से जाना जायेगा. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की व आदिवासी सेना के कार्यकारी अध्यक्ष शिवा कच्छप ने किया. बंधु तिर्की ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2017 7:20 AM
रांची. आदिवासी सेना ने पिस्का मोड़ में स्वर्गीय कार्तिक उरांव चौक के नाम से पत्थलगड़ी की. साथ ही घोषणा की कि इस चौक को अब कार्तिक उरांव चौक के नाम से जाना जायेगा. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की व आदिवासी सेना के कार्यकारी अध्यक्ष शिवा कच्छप ने किया. बंधु तिर्की ने कहा कि स्वर्गीय कार्तिक उरांव आदिवासियों के प्रणेता थे. उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता.
शिवा कच्छप ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव को आदिवासी भगवान के रूप में मानते हैं. मौके पर करमचंद तिग्गा, रवि खलखो, विजय उरांव, बीगल उरांव, मनोज उरांव, सुका उरांव, सुनील तिर्की, मदन उरांव, महादेव उरांव, कैलाश उरांव, गुलाबचंद बाड़ा, रमा महली, सुनील टोप्पो व अन्य मौजूद थे.