विद्यार्थियों के लिए फंड जमा किया : डॉ एए खान

रांचीः रांची विवि के पूर्व वीसी डॉ एए खान ने दूसरे सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार व यूजीसी शिक्षकों के लिए पैसा देते हैं. गरीब छात्रों को फंड मिले. इसके लिए उन्होंेने विशेष पहल की. फार्म आदि भरने, डिग्री देने के लिए फंड बनाया. चार साल में 14 करोड़ जमा हुए. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2013 4:12 AM

रांचीः रांची विवि के पूर्व वीसी डॉ एए खान ने दूसरे सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार व यूजीसी शिक्षकों के लिए पैसा देते हैं. गरीब छात्रों को फंड मिले. इसके लिए उन्होंेने विशेष पहल की. फार्म आदि भरने, डिग्री देने के लिए फंड बनाया. चार साल में 14 करोड़ जमा हुए. इसके ब्याज से ही छात्रों के लिए फंड की व्यवस्था की गयी.