15 तक काम खोलो, खाता खोलो अभियान

15 तक काम खोलो, खाता खोलो अभियानवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में 15 अक्तूबर तक काम खोलो और खाता खोलो अभियान शुरू किया है. सभी जिलों के उपायुक्तों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. उपायुक्तों को यह कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

15 तक काम खोलो, खाता खोलो अभियानवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में 15 अक्तूबर तक काम खोलो और खाता खोलो अभियान शुरू किया है. सभी जिलों के उपायुक्तों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. उपायुक्तों को यह कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि काम करने को इच्छुक ग्रामीण परिवार के पास ‌वैध जॉब कार्ड हो. जाब कार्ड की मांग के बाद पंचायत भवन में साप्ताहिक स्तर पर रोजगार दिवस का आयोजन भी करना जरूरी है. जाॅब कार्ड की मांग मौखिक स्तर पर अथवा आवेदन के जरिये मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य अथवा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से की जानी है. कार्ड मिलने के बाद लाभुक परिवारों का खाता बैंक अथवा डाक घरों में खोला जाना भी जरूरी है. जाॅब कार्ड धारी को न्यूनतम 15 दिनों का काम देना भी जरूरी है.