पिकासो की कलाकृति 17.9 करोड़ डॉलर में नीलाम

न्यू यॉर्क. मशहूर कलाकार पाब्लो पिकासो का चर्चित तैल-चित्र ‘द वीमेन ऑफ अल्जीयर्स’ न्यू यॉर्क में 17.9 करोड़ डालर से अधिक राशि में बिका जिसने अब तक कला नीलामी के सारे रिकार्ड तोड़ दिये. क्रिस्टीज के ठसाठस भरे नीलामी कक्ष में टेलीफोन से लग रही बोली के दौरान 11 मिनट बाद यह कलाकृति 17,93,65,000 डॉलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:03 PM

न्यू यॉर्क. मशहूर कलाकार पाब्लो पिकासो का चर्चित तैल-चित्र ‘द वीमेन ऑफ अल्जीयर्स’ न्यू यॉर्क में 17.9 करोड़ डालर से अधिक राशि में बिका जिसने अब तक कला नीलामी के सारे रिकार्ड तोड़ दिये. क्रिस्टीज के ठसाठस भरे नीलामी कक्ष में टेलीफोन से लग रही बोली के दौरान 11 मिनट बाद यह कलाकृति 17,93,65,000 डॉलर में बिकी. बिक्री से पहले इस नीलामी से 14 करोड़ डॉलर मिलने का अनुमान जताया गया था. पेंटिंग नीलामी का पिछला रिकार्ड 14.24 करोड़ डालर का है जो ब्रिटेन के कलाकार फ्रांसिस बेकन की एक मशहूर कलाकृति ‘थ्री स्टडीज ऑफ ल्यूशियर फ्रायड’ की बिक्री से हासिल हुई थी.