आंधी से मक्का गांव में घर पर पेड़ गिरा

बुढ़मू . मंगलवार को आयी आंधी से प्रखंड के मक्का गांव निवासी शंकर साहू के घर पर आम का एक पेड़ गिर गया, जिससे क्षति क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने से वहां खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. कई घरों के छप्पर उखड़ जाने की भी सूचना है. आंधी से खेतों में लगी फसलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:03 PM

बुढ़मू . मंगलवार को आयी आंधी से प्रखंड के मक्का गांव निवासी शंकर साहू के घर पर आम का एक पेड़ गिर गया, जिससे क्षति क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने से वहां खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. कई घरों के छप्पर उखड़ जाने की भी सूचना है. आंधी से खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचा.