पुलिस ने कंटेनर में लदे 32 मवेशियों को किया जब्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस ने रांची-रामगढ़ उच्च पथ चकला के समीप से मंगलवार की देर रात 32 मवेशियों से भरा कंटेनर बीआर 24 जीसी 7288 को जब्त किया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2025 9:24 PM

ओरमांझी.

पुलिस ने रांची-रामगढ़ उच्च पथ चकला के समीप से मंगलवार की देर रात 32 मवेशियों से भरा कंटेनर बीआर 24 जीसी 7288 को जब्त किया है. तस्कर मवेशियों को रांची के विभिन्न जगहों से खरीदकर हाजीपुर बिहार ले जा रहे थे. पुलिस ने चालक मो जुबेर पिता खलील ग्राम अकावना बैंदा, थाना आमस जिला गया बिहार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक जुबैर ने बताया कि कानपुर से चाकलेट लेकर रांची पंडरा आया था. गाड़ी मालिक मो रिंकी शेख ग्राम बारूण औरंगाबाद, बिहार निवासी ने मवेशी के कारोबारी सदाम अंसारी से लेन-देन की बात कर कंटेनर में मवेशी लादकर हाजीपुर पहुंचाने को बोला था. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस कंटेनर व सभी मवेशियों को तस्करों से मुक्त कर कामता गांव स्थित एक बाउंड्री के अंदर सुरक्षित रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है