वारदात. औघड़ बाबा आश्रम के पास दो गुट आपस में भिड़े हमले में चार जख्मी, तनाव

रांची: बड़ा तालाब के पास रविवार की रात छोटी सी बात को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गये. इसके बाद जम कर मारपीट हुई. लाठी-डंडे और रॉड से लैस दोनों गुट ने एक दूसरे पर हमला किया, जिससे चार-पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मारपीट की घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 5:34 AM

रांची: बड़ा तालाब के पास रविवार की रात छोटी सी बात को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गये. इसके बाद जम कर मारपीट हुई. लाठी-डंडे और रॉड से लैस दोनों गुट ने एक दूसरे पर हमला किया, जिससे चार-पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मारपीट की घटना के बाद इलाके का माहौल अशांत हो गया. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी समेत जवान वहां पहुंचे, जिसके बाद मामले को शांत कराया जा सका.

क्या है मामला: जानकारी के अनुसार औघड़ बाबा आश्रम के सामने लगे फूल-पौधों को लकड़ी की बाड़ से घेरा गया है. आश्रम के लोगों का कहना था कि कुछ लोग रोज बाड़ से लकड़ी को खींच कर ले जाते हैं और आग तापते हैं. सोमवार की रात करीब नौ बजे भी आग तापने के लिए कुछ लोग बाड़ से लकड़ी खींच रहे थे, जिसका औघड़ बाबा आश्रम के लोगों ने विरोध किया. इस विरोध के बाद दूसरे पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गये. बाद में मामले ने तूल पकड़ लिया. मारपीट की खबर पूरे इलाके में फैल गयी. बताया जाता है कि पुरानी रांची की ओर से काफी संख्या में लोग बाद में वहां हरवे हथियार लेकर पहुंच गये थे, जिसके बाद वहां तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. इसकी जानकारी जब किशोरगंज के लोगों को मिली, तो उधर से भी काफी संख्या में लोग पहुंच गये. इसके बाद आश्रम पर पथराव किया गया. ऐन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

मंत्री और मुख्य सचिव भी पहुंचे

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मंत्री सीपी सिंह, मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे, कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट, कोतवाली इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत किया. एहतियात के तौर पर वहां काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. सीपी सिंह ने दोनों पक्षों की बात सुनी और मामले को शांत कराया.