राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 28 दिसंबर को

रांची. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) इस वर्ष 28 दिसंबर को होगी. यह परीक्षा इस बार सीबीएसइ द्वारा संचालित की जायेगी. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. ऑनलाइन फॉर्म के लिए बैंक चालान 15 नवंबर तक डाउनलोड होंगे. जबकि परीक्षा शुल्क 18 नवंबर तक भरे जायेंगे. शुल्क जमा करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:01 PM

रांची. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) इस वर्ष 28 दिसंबर को होगी. यह परीक्षा इस बार सीबीएसइ द्वारा संचालित की जायेगी. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. ऑनलाइन फॉर्म के लिए बैंक चालान 15 नवंबर तक डाउनलोड होंगे. जबकि परीक्षा शुल्क 18 नवंबर तक भरे जायेंगे. शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सहित उपस्थिति पत्रक, प्रवेश पत्र 19 नवंबर तक डाउनलोड किये जा सकेंगे. हार्ड कॉपी संबंधित केंद्र पर 25 नवंबर तक जमा होंगे. रांची में फॉर्म जमा करने के लिए रांची विवि में केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा शुल्क सीबीएसइ एकाउंट में जमा होगा. इसके लिए सिंडिकेट बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक व कैनरा बैंक के माध्यम से चालान भरे जायेंगे. सामान्य जाति के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपये, ओबीसी के लिए 225 रुपये, एससी/एसटी व नि:शक्त के लिए शुल्क 110 रुपये शुल्क निर्धारित किये गये हैं.