ranchi news : बीएनआइ रांची के शिविर में 166 यूनिट रक्तदान
बीएनआइ रांची की तरफ से 13 और 14 जून को फिरायालाल बैंक्वेट हॉल में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. पहले दिन 166 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
रांची. बीएनआइ रांची की तरफ से 13 और 14 जून को फिरायालाल बैंक्वेट हॉल में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. पहले दिन 166 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदाताओं का उत्साह और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अत्यंत प्रेरणादायक रही. हर एक यूनिट रक्त किसी जिंदगी के लिए नयी आशा और नया जीवन बन सकता है. आप सभी का यह योगदान न केवल सराहनीय है, बल्कि समाज के लिए एक मिसाल भी है. अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार और सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने नियमित रक्तदान का महत्व बताया. यह शिविर बीएआइ रांची, लाइफ सेवर्स और झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया. एकत्रित रक्त सदर अस्पताल ब्लड बैंक को भेजा गया. यह जानकारी बीएनआइ रांची के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित जैन ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
