अर्जेंटीना ने प्रक्षेपित किया अपना पहला स्वदेश निर्मित उपग्रह

ब्यूनस आयर्स. अर्जेंटीना ने अपने पहले घरेलू निर्मित संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया है. गुरुवार को प्रक्षेपित किया गया एआरएसएटी-1 ऐसा पहला उपग्रह है, जिसका निर्माण लातिन अमेरिका में देशी तकनीक की मदद से किया गया है. इसे लगभग 500 वैज्ञानिकों के दल ने तैयार किया. करीब 25 करोड़ डॉलर की लागत से इसके निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

ब्यूनस आयर्स. अर्जेंटीना ने अपने पहले घरेलू निर्मित संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया है. गुरुवार को प्रक्षेपित किया गया एआरएसएटी-1 ऐसा पहला उपग्रह है, जिसका निर्माण लातिन अमेरिका में देशी तकनीक की मदद से किया गया है. इसे लगभग 500 वैज्ञानिकों के दल ने तैयार किया. करीब 25 करोड़ डॉलर की लागत से इसके निर्माण में सात साल से ज्यादा समय लगा. इस उपग्रह को फ्रेंच गुयाना स्थित बेस से प्रक्षेपित किया गया और यह पृथ्वी से 36 हजार किमी की ऊंचाई पर घूर्णन करेगा. इसे अर्जेंटीना, चिली, पराग्वे और उरुग्वे में डिजिटल टीवी और सेलफोन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है. एआरएसएटी-1 से सुदूर इलाकों में टेलीफोन एवं इंटरनेट कनेक्शनों में भी सुधार होने की उम्मीद है. इसके साथ ही अंटार्कटिक क्षेत्र में कार्यरत वैज्ञानिकों के लिए भी संचार सेवाएं सुधरने की उम्मीद है.