फाइनल परेड के लिए चार विवि से 28 का चयन

तीन से 12 अक्तूबर तक संत जॉन्स कॉलेज आगरा में होगा फाइनल सेलेक्शनचयनित कैडेट नयी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगेमुख्य संवाददातारांची. नयी दिल्ली में 26 जनवरी 2015 को आयोजित होनवाले गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए एनएसएस कैडेट का फाइनल सेलेक्शन तीन से 12 अक्तूबर 2014 तक संत जॉन्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

तीन से 12 अक्तूबर तक संत जॉन्स कॉलेज आगरा में होगा फाइनल सेलेक्शनचयनित कैडेट नयी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगेमुख्य संवाददातारांची. नयी दिल्ली में 26 जनवरी 2015 को आयोजित होनवाले गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए एनएसएस कैडेट का फाइनल सेलेक्शन तीन से 12 अक्तूबर 2014 तक संत जॉन्स कॉलेज आगरा में होगा. इसके लिए झारखंड के चार विवि से विभिन्न चरणों में चयन के बाद 28 एनएसएस कैडेट का चयन किया गया. इनमें रांची विवि से नौ, कोल्हान विवि से नौ, विनोबा भावे विवि से छह और सिदो-कान्हु मुरमू विवि से चार कैडेट शामिल हैं. रांची विवि से संतोष लोहरा, प्रकाश चंद्र महतो, सोनू ठाकुर, अमित महतो, सबीता कुमारी, गीता कुमारी, जीरामणी सामत और सृष्टि मिंज का चयन किया गया है. इसी प्रकार कोल्हान विवि से अर्जुन टूंडी, अमन सिंह, रिंकू कुमार, रौशन कुमार, सुनिता तिरू, अनामिका कुमारी, मनीषा कुमारी, अंकित चौहान, भंज पुष्पा का चयन किया गया है. विनोबा भावे विवि हजारीबाग से सुनील गुप्ता, धनंजय, भरत राम, बुसरा जेबा, सुकेसी लकड़ा तथा सिदो-कान्हू मुरमू विवि दुमका से रंजीत पासवान, चिरंजीवी नयन झा, सबीना हांसदा और शांति सोरेन का चयन किया गया है. रांची विवि के को-ऑर्डिनेटर डॉ पीके झा ने बताया कि फाइनल में लगभग छह कैडेटों का चयन किया जायेगा.