रांची : बंधु ने जमीन हड़पने का मामला उठाया, डीसी ने करायी जांच

रांची : बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झाविमो विधायक बंधु तिर्की ने हेहल और रातू मौजा में भू-माफिया द्वारा गैर मजरूआ जमीन को हड़पने का मामला उठाया़ श्री तिर्की ने सदन में बताया कि हेहल मौजा के बाजरा, बनहाैरा, पुदांग सहित कई इलाके में भू-माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 4:06 AM

रांची : बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झाविमो विधायक बंधु तिर्की ने हेहल और रातू मौजा में भू-माफिया द्वारा गैर मजरूआ जमीन को हड़पने का मामला उठाया़ श्री तिर्की ने सदन में बताया कि हेहल मौजा के बाजरा, बनहाैरा, पुदांग सहित कई इलाके में भू-माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है़ इसी तरह रातू के कमड़े-सिमलिया, टांगर बसली में पहाड़ समतल कर कब्जा किया जा रहा है

सदन में इस संबंध में सूचना आने के बाद आसन ने संज्ञान में लिया़ उधर, जिला प्रशासन ने इस संबंध में जांच करायी़. मामले की जांच कर हेहल सीओ ने अपनी रिपोर्ट उपायुक्त राय महिमापत रे को भेज दी है. रिपोर्ट के साथ रजिस्टर-टू व खतियान की प्रति भी संलग्न की गयी है.

क्या है रिपोर्ट में

सीअो ने रिपोर्ट में कहा है कि विधायक श्री तिर्की द्वारा माैजा बजरा, खाता नंबर-119 व प्लॉट नंबर-1348 से संबंधित मामला भूमि पर हो रहे कार्य को रोकने के लिए सूचना दी गयी है. संबंधित भूमि आरएस खतियान में गैरमजरूआ खास भूमि दर्ज है. अॉनलाइन मांग पंजी-टू में भाग संख्या-एक, पृष्ठ संख्या-227 में सूरत कुमारी सिन्हा के नाम से जमाबंदी दर्ज है.

परिवर्तन के प्राधिकार कॉलम में केवाला संख्या 6105/दिनांक 27.8.1952 निबंधन दस्तावेज के आधार पर दर्ज है. भाग संख्या-एक, पृष्ठ संख्या 205 में देवकी नंदन के नाम से जमाबंदी दर्ज है. देवकी नंदन मिश्र द्वारा क्रय निबंधन वर्ष 1936 में किया गया है. सीअो ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उपायुक्त को भेज दी है.