झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा

रांची : झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. प्रदेश के नये मुख्यमंत्री अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित करना चाहते हैं. राज्यपाल से सरकार बनाने का आमंत्रण मिलने के बाद मुख्यमंत्री बुधवार को दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 11:18 AM

रांची : झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. प्रदेश के नये मुख्यमंत्री अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित करना चाहते हैं. राज्यपाल से सरकार बनाने का आमंत्रण मिलने के बाद मुख्यमंत्री बुधवार को दिल्ली रवाना हुए थे. उन्होंने अपने गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़ें : IN PICS : झारखंड में ऐसा दिख रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

हेमंत सोरेन ने सोनिया और राहुल के अलावा प्रियंका गांधी को भी अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया. हेमंत सोरेन ने बुधवार को ही कहा था कि वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता देंगे. प्रदेश के नये मुखिया ने कहा था कि चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं के रूप में प्रचार किया. अब चुनाव खत्म हो चुके हैं.

हेमंत सोरेन ने दिल्ली में ही कहा था कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री और अमित शाह गृह मंत्री हैं. उनकी दिली ख्वाहिश है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हों. वह खुद दोनों से मिलकर उन्हें आमंत्रित करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से समय मांगा है. यदि वक्त मिल गया, तो हेमंत सोरेन खुद प्रधानमंत्री से मिलकर आग्रह करेंगे कि वह उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हों.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : खूंटी में सड़क किनारे मिली अधजली युवती की लाश

झारखंड की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी शामिल होंगी कि नहीं यह स्पष्ट नहीं है. हेमंत ने जब 29 दिसंबर को उनसे रांची आने का आग्रह किया, तो सोनिया ने कहा – देखती हूं. राहुल गांधी का आना लगभग पक्का है. प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. उल्लेखनीय है कि सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन की सरकार 29 दिसंबर को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ लेने जा रही है.