चंदौली हाट में राजस्व वसूली कर रहे राजस्वकर्मी से मारपीट

चंदौली हाट में राजस्व वसूली कर रहे राजस्वकर्मी से मारपीट

By Prabhat Khabar | July 28, 2020 7:45 AM

समस्तीपुर: मोरवा प्रखंड के चंदौली हाट परिसर में गुरुवार की शाम हाट में लगे सब्जी व मीट मछली के दुकानदारों से राजस्व वसूली करने के दौरान राजस्वकर्मी व उसके सहयोगी के साथ कतिपय लोगों ने मारपीट की. बताते चलें कि लॉकडाउन में हाट का टेंडर नहीं हो पाने के कारण अंचलाधिकारी के निर्देश पर निकसपुर पंचायत के राजस्वकर्मी शमसे आजम अपने सहयोगी शंभू राय के साथ हाट में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से राजस्व वसूली करते हैं.

गुरुवार को वसूली के दौरान हाट में कतिपय लोगों ने राजस्वकर्मी व उसके सहयोगी को पिटाई कर भाग हो गये. पीड़ित राजस्वकर्मी ने इसकी सूचना सीओ व ताजपुर पुलिस व स्थानीय मुखिया को दी. बताते चलें कि चंदौली हाट पर सप्ताह में चार दिन हाट लगता है. हाट में लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न तो दुकानदार द्वारा किया जाता है और न ही खरीददारी करने आये लोगों द्वारा किया जाता है. मारपीट की घटना के संबंध में पूछने पर सीओ भोगेन्द्र यादव ने बताया कि राजस्व कर्मी द्वारा लिखित शिकायत नहीं मिली है. मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version