रांची : सरसों तेल, रिफाइन, लाल मिर्च व मक्खन हुआ महंगा

रांची : सरसों तेल, रिफाइन व मक्खन की कीमतों में इजाफा हुआ है. वहीं लाल मिर्च और लाल हो गयी है. सरसों तेल और रिफाइन की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर इजाफा हुआ है. वहीं 500 ग्राम वाले मक्खन में 10 रुपये की वृद्धि हुई है. लाल मिर्च में 50 रुपये प्रति किलो की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 7, 2019 7:38 AM
रांची : सरसों तेल, रिफाइन व मक्खन की कीमतों में इजाफा हुआ है. वहीं लाल मिर्च और लाल हो गयी है. सरसों तेल और रिफाइन की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर इजाफा हुआ है. वहीं 500 ग्राम वाले मक्खन में 10 रुपये की वृद्धि हुई है. लाल मिर्च में 50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है.
पिछले एक सप्ताह में हाथी सरसों तेल की कीमत 100 रुपये से बढ़ कर 105 रुपये प्रति लीटर, फॉर्च्यून सनफ्लावर 100 रुपये से बढ़ कर 105 रुपये, फॉर्च्यून सोयाबीन की कीमत 95 रुपये से बढ़ कर 100 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.
डालडा में भी पांच रुपये का इजाफा हुआ है. इसकी कीमत 90 रुपये से बढ़ कर 95 रुपये हो गयी है. इसी प्रकार 500 ग्राम वाले मक्खन की कीमत 225 रुपये से बढ़ कर 235 रुपये हो गयी है, जबकि एक माह के भीतर लाल मिर्च की कीमत 200 रुपये से बढ़ कर 250 रुपये प्रति किलो हो गयी है.
फसल कमजोर होने से तेल की कीमतें बढ़ीं : खुदरा विक्रेता महेंद्र ठक्कर ने बताया कि फसल कमजोर होने के कारण तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. अभी सभी प्रकार की दाल की कीमतें स्थिर हैं.

Next Article

Exit mobile version