विश्व मधुमेह दिवस पर हटिया में लगाया गया चिकित्‍सा शिविर, जागरूकता के लिए पद यात्रा

रांची : विश्व मधुमेह दिवस के मैाके पर झारखण्ड आईएसीसी के तत्वावधान में रविवार को गुप्ता मेडिकल हटिया से सुबह करीब 6:30 बजे पद यात्रा का आयोजन किया गया. इस पद यात्रा की अगुआई गुप्ता मेडिकल हॉल के अविनाश गुप्ता और आर्यन ने की. विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2019 8:52 PM

रांची : विश्व मधुमेह दिवस के मैाके पर झारखण्ड आईएसीसी के तत्वावधान में रविवार को गुप्ता मेडिकल हटिया से सुबह करीब 6:30 बजे पद यात्रा का आयोजन किया गया.

इस पद यात्रा की अगुआई गुप्ता मेडिकल हॉल के अविनाश गुप्ता और आर्यन ने की. विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में रक्त शर्करा, रक्त चाप, एचबीएवनसी, न्यूरोपैथी की जांच निःशुल्क की गयी. शिविर में लोगों का इलाज और परामर्श डॉ वी के जगनाणी ने दी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों और बड़ी संख्‍या में लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version