गिरिडीह ही नहीं, राज्य का नेतृत्व करेगी आजसू पार्टी : सुदेश महतो

गोमिया : आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में आजसू पार्टी सिर्फ गिरिडीह संसदीय क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी और जनहित के मुद्दों को दिल्ली में उठायेगी.... कहा कि राष्ट्रीय पैमाने पर उसी शक्ति को साथ दें, जो देश का गौरव बढ़ाते हुए लोगों की मूलभूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 12:15 AM

गोमिया : आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में आजसू पार्टी सिर्फ गिरिडीह संसदीय क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी और जनहित के मुद्दों को दिल्ली में उठायेगी.

कहा कि राष्ट्रीय पैमाने पर उसी शक्ति को साथ दें, जो देश का गौरव बढ़ाते हुए लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करे. श्री महतो रविवार को गोमिया के स्वांग मनोरंजन केंद्र में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता समागम को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो ने की.
समागम में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा, गोमिया प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, डुमरी प्रमुख यशोदा देवी उपस्थित थे. चंद्रप्रकाश चौधरी ने मौजूदा चुनौतियों को स्वीकारते हुए विकास के मामले में क्षेत्र की सूरत बदल देने का संकल्प जताया. इस दौरान गोमिया स्वर्णकार समाज के लोग बड़ी संख्या में आजसू पार्टी में शामिल हुए.