बोकारो : लोकसभा में कांग्रेस व विधानसभा में झामुमो की रहेगी बड़ी भूमिका : हेमंत

बोकारो : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बोकारो में कहा कि राज्य में गठबंधन के तहत आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी भूमिका रहेगी. विधानसभा चुनाव में झामुमो बड़ी भूमिका निभायेगा. लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर यूपीए गठबंधन में शामिल दलों से संपर्क किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2019 9:34 AM
बोकारो : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बोकारो में कहा कि राज्य में गठबंधन के तहत आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी भूमिका रहेगी. विधानसभा चुनाव में झामुमो बड़ी भूमिका निभायेगा. लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर यूपीए गठबंधन में शामिल दलों से संपर्क किया जा रहा है. गठबंधन में कोई परेशानी नहीं है. एक सप्ताह के अंदर फैसला हो जायेगा कि किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा. जैसे ही कांग्रेस का रुख स्पष्ट हो जायेगा, झामुमो कार्यकर्ता अपने काम में जुट जायेंगे.
राज्य की सभी 14 सीटों पर यूपीए की जीत होगी
श्री सोरेन ने पत्रकारों से कहा कि यूपीए गठबंधन के कारण राज्य में वोटों का बिखराव रुकेगा. राज्य की जनता केंद्र की मोदी व राज्य की रघुवर सरकार की दोहरी मार से परेशान है. लोकसभा चुनाव में राज्य से भाजपा का सफाया तय है. राज्य की सभी 14 सीटों पर यूपीए की जीत होगी. जनता भाजपा से तंग आ चुकी है़
बिना युद्ध के एक साथ मारे जा रहे दर्जनों जवान
मोदी शासन में देश में सुरक्षा की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. बिना युद्ध हुए एक साथ दर्जनों जवान मारे जा रहे हैं. सरकार की गलत नीतियों के कारण सीमा पर किसान का बेटा मर रहा है और किसान पिता गरीबी से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं.
जनता का विश्वास जीत कर भाजपा सत्ता में आयी और उनके साथ विश्वासघात किया. जनविरोधी कानून और नये नियम बना कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है. सरकार ने राज्य के मूलवासी और आदिवासियों का अधिकार छीनने के लिए कई कानून बनाये. भूमि अधिग्रहण का नया कानून बना कर किसान, आदिवासी व विस्थापितों को बर्बाद करने में सरकार जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version