झारखंड में आज अमित शाह गोड्डा से फूंकेंगे चुनावी बिगुल, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे में

संताल परगना के कार्यकर्ताओं का शक्ति केंद्र सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष गोड्डा : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद अमित शाह मंगलवार को गोड्डा आ रहे हैं. वे यहां से झारखंड में भाजपा के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे. झामुमो के गढ़ माने जानेवाले संताल परगना में तीनों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पाटी की जीत सुनिश्चित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 5, 2019 7:34 AM
संताल परगना के कार्यकर्ताओं का शक्ति केंद्र सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष
गोड्डा : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद अमित शाह मंगलवार को गोड्डा आ रहे हैं. वे यहां से झारखंड में भाजपा के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे. झामुमो के गढ़ माने जानेवाले संताल परगना में तीनों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पाटी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे. बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. वे यहां दो कार्यक्रम में शामिल होंगे.
गांधी मैदान में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में देवघर व मधुपुर में पाइपलाइन से गैस वितरण का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा मेहरमा पारसी से तेतरिया, तलझारी पोड़ैयाहाट से डांडै मोड़ तथा महादेवबथान से टेसोबथान पर सड़क का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर श्री शाह के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद डॉ निशिकांत दुबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह तथा मंत्री राज पलिवार होंगे.

हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे गोड्डा
श्री शाह भागलपुर-गोड्डा मुख्यमार्ग पर सिकटिया आइटीआइ मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से गांधी मैदान में आयोजित सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे बिहार एवं झारखंड में पाइप लाइन गैस डिस्ट्रब्यूशन के अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों के बीच रसोई गैस वितरण तथा श्रम योगी मान धन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को कार्ड का वितरण करेंगे.
इसको लेकर गांधी में करीब 5000 कुरसी की क्षमता वाला 2000 वर्गफीट में पंडाल बनाया गया है. इसके बाद स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में भाजपा के कार्यकर्ता बूथ सम्मेलन में तीनों लोकसभा (गोड्डा, दुमका व राजमहल) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यहां 3500 वर्गफीट में भव्य पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में करीब 10 हजार कुर्सियां लगायी गयी हैं.
गोड्डा डीसी किरण कुमारी पासी, डीआइजी राज कुमार लकड़ा, एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसडीओ पीएम संजय कुजूर, एसडीपीओ एके सिंह, डीएसपी केके सिंह सहित थाना प्रभारी एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ सांसद के साथ भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता व सांसद से जुड़े लोग व कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य रूप से शेशाद्री दुबे, नरेंद्र चौबे, हरि किशोर, आकाश कुमार, संतोष सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल पर खोजी कुत्ता भी लगाया गया है.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
02:30 बजे गोड्डा हेलीपैड आगमन
02:35 बजे प्रस्थान गांधी मैदान के लिए सड़क मार्ग से
02:40 बजे गांधी मैदान गोड्डा में आम सभा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन के साथ-साथ फाउंडेशन स्टोन लेइंग सिटी गैस डिस्ट्रब्यूशन, देवघर इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास, गोड्डा पीडब्ल्यूडी एवं देवघर जिला रोड का शिलान्यास
03:45 बजे रेलवे ग्राउंड गोड्डा आगमन
03:50 रेलवे ग्राउंड गोड्डा बूथ सम्मेलन, गोड्डा लोकसभा एवं शक्ति केंद्र सम्मेलन के कार्यकर्ताओं को संबोधन
05:20 बजे हेलीपैड के लिए प्रस्थान
05:25 बजे हेलीपैड गोड्डा से 05:30 बजे प्रस्थान

Next Article

Exit mobile version