लोकसभा में उठा HEC कर्मियों के बकाया मजदूरी का मामला, सांसद रामटहल ने उठाया मुद्दा
ब्यूरो@नयी दिल्ली... रांची स्थित एचइसी केसेवानिवृत्त कर्मियों के लंबे समय से वेतन भुगतान न होने का मामला लोकसभा में उठा. झारखंड सरकार द्वारा लंबित वेतन भुगतान के लिए एचइसी की जमीन खरीदे जाने और उसके एवज में सरकार की ओर से पैसे का भुगतान किये जाने के बाद भी एचइसी प्रबंधन द्वारा कर्मियों को भुगतान […]
ब्यूरो@नयी दिल्ली
रांची स्थित एचइसी केसेवानिवृत्त कर्मियों के लंबे समय से वेतन भुगतान न होने का मामला लोकसभा में उठा. झारखंड सरकार द्वारा लंबित वेतन भुगतान के लिए एचइसी की जमीन खरीदे जाने और उसके एवज में सरकार की ओर से पैसे का भुगतान किये जाने के बाद भी एचइसी प्रबंधन द्वारा कर्मियों को भुगतान न किये जाने पर चिंता जतायी गयी. क्योंकि वेतन भुगतान के इंतजार में कई सेवानिवृत्त कर्मियों की मौत भी हो चुकी है.
लोकसभा में यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि वर्ष 2006 में कंपनी प्रबंधन, कर्मचारियों और राज्य सरकार के बीच बकाया वेतन भुगतान को लेकर त्रिपक्षीय समझौता हुआ था. समझौते के तहत राज्य सरकार ने कंपनी की जमीन खरीदी और उसके एवज में पैसे का भुगतान कर दिया, लेकिन कर्मचारियों को बकाया भुगतान नहीं मिल पाया है.
सांसद ने कहा कि पैसे की मांग को लेकर कर्मचारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. सेवानिवृत्त कर्मी पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं. लगभग 7056 कर्मचारियों का वेतन लंबित है. चौधरी ने कहा कि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री को कई बार पत्र लिखे जाने के बाद भी इस मामले का समाधान नहीं किया जा रहा है. कर्मचारियों के हितों को देखते हुए मंत्रालय को बकाया वेतन भुगतान जल्द से जल्द करना चाहिए.
